बहराइच: मंगलवार भोर में घने कोहरे के चलते मटेरा रेलवे स्टेशन मोड़ के पास खाद से लदा ट्रक खड्ड में पलट गया. इससे ट्रक के नीचे दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया.
खाद से लदा ट्रक पलटा, चालक की दबकर मौत - bahraich
बहराइच में खाद से लदा ट्रक खड्डे में पलट गया. इससे चालक की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई. यह हादसा कोहरे के काररण हुआ.
![खाद से लदा ट्रक पलटा, चालक की दबकर मौत ट्रक खड्डे में पलटा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9809713-thumbnail-3x2-image.jpg)
गोंडा से 400 बोरी यूरिया की खेप लेकर ट्रक सुजौली जा रहा था. सुबह करीब 11 बजे घने कोहरे के कारण मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा रेलवे स्टेशन मोड़ पर मोड़ते समय ट्रक अनियंत्रित हो गया और खड्ड में पलट गया. लोड होने से ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से बॉडी से अलग हो गया. विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुरवा निवासी चालक (45) आनंद तिवारी पुत्र ओम प्रकाश ट्रक के नीचे दब गया. जब तक स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचते उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला. जिले में कोहरे के कारण यह पहला हादसा हुआ है, जिसमें जनहानि हुई है. इस समय सुबह और शाम सर्द हवाएं चलने से तापमान लुढ़कने के साथ ठिठुरन बढ़ गई है.