उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक में घुसी बोलेरो, 5 घायल - बहराइच सड़क दुर्घटना

बहराइच में राष्ट्रीय मार्ग पर गीता पेट्रोल पंप के सामने ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत हो गई. हादसे में 5 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बहराइच में हुई सड़क दुर्घटना
बहराइच में हुई सड़क दुर्घटना

By

Published : Feb 3, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 6:42 PM IST

बहराइच:फखरपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग पर गीता पेट्रोल पंप के सामने ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत हो गई. सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष प्रकाश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो और ट्रक को सड़क के किनारे कराया. इसके बाद ही सड़क पर यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी.

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

हादसे के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बोलेरो की गति ज्यादा थी, ट्रक सही रास्ते पर था. पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने रुकने की कोशिश की, लेकिन वो रुक नहीं पाई और ट्रक में जा घुसी. एसओ ने बताया कि दुर्घटना में घायल नूर मोहम्मद, आसिफ खान, अब्दुल कलीम, नूर सादिक को इलाज के लिए सीएचसी फखरपुर भिजवा दिया है. जेसीबी से वाहनों को सड़क के किनारे करा दिया गया है. तहरीर मिलने पर अग्रिम करवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 3, 2021, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details