बहराइच: जनपद में आरोपी की धमकी से परेशान होकर दुष्कर्म पीड़िता ने कोर्ट के बाहर जहर खा लिया. पीड़िता को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ और खुदकुशी के लिए उकसाने की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
धमकी से तंग आकर पीड़िता ने खाया जहर
थाना कैसरगंज क्षेत्र की किशोरी के साथ दो वर्ष पूर्व दुष्कर्म की वारदात हुई थी, जिस संबंध में थाना फखरपुर क्षेत्र निवासी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था. चार माह बाद वह जमानत पर छूटा था. घटना के संबंध में पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज हो चुका है. मामले की जिरह कोर्ट में चल रही है.
बुधवार को सिविल कोर्ट में उस समय हलचल मच गई, जब बयान के सिलसिले में कोर्ट पहुंची पीड़िता ने कोर्ट परिसर के बाहर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जहरीला पदार्थ खाने से पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी. उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.