बहराइच : रामगांव थाने क्षेत्र में 26 अगस्त को नकदी और बाइक न मिलने पर पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक (Triple talaq Bahraich) दिया था. इस मामले में पीड़िता ने शनिवार को आरोपियों के खिलाफ रामगांव थाने में तहरीर दी है. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से विवाहिता पर दहेज में नकदी, बाइक और फ्रिज लाने के लिए दबाव बनाकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. विवाहिता के विरोध करने पर उसे मारा-पीटा भी गया. मांग पूरी न होने पर पति ने उसे फोन कर तीन तलाक दे दिया.
परिजनों के अनुसार, अचाकपुर भगवानपुर माफी निवासी अली हुसैन उर्फ चिरकू की बेटी मीना की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व सीतापुर जिले के तंबौर निवासी ताज मोहम्मद के साथ हुई थी. शादी के बाद से पीड़िता पर दहेज में एक लाख की नकदी, बाइक और फ्रिज लाने का दबाव बनाया जा रहा था. कई बार इस बात को लेकर दंपति में कहासुनी भी हुई. लेकिन, लड़की के परिजन इन सब बातों को नजरंदाज करने की कोशिश करते रहे.