उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकदी और बाइक न मिलने पर पति ने फोन पर दिया तीन तलाक - रामगांव थाना बहराइच

बहराइच के रामगांव थाने क्षेत्र में नकदी और बाइक न मिलने पर पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक (Triple talaq Bahraich) दे दिया था. पीड़िता ने शनिवार को रामगांव थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
फोन पर तीन तलाक

By

Published : Sep 10, 2022, 10:37 PM IST

बहराइच : रामगांव थाने क्षेत्र में 26 अगस्त को नकदी और बाइक न मिलने पर पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक (Triple talaq Bahraich) दिया था. इस मामले में पीड़िता ने शनिवार को आरोपियों के खिलाफ रामगांव थाने में तहरीर दी है. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से विवाहिता पर दहेज में नकदी, बाइक और फ्रिज लाने के लिए दबाव बनाकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. विवाहिता के विरोध करने पर उसे मारा-पीटा भी गया. मांग पूरी न होने पर पति ने उसे फोन कर तीन तलाक दे दिया.

परिजनों के अनुसार, अचाकपुर भगवानपुर माफी निवासी अली हुसैन उर्फ चिरकू की बेटी मीना की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व सीतापुर जिले के तंबौर निवासी ताज मोहम्मद के साथ हुई थी. शादी के बाद से पीड़िता पर दहेज में एक लाख की नकदी, बाइक और फ्रिज लाने का दबाव बनाया जा रहा था. कई बार इस बात को लेकर दंपति में कहासुनी भी हुई. लेकिन, लड़की के परिजन इन सब बातों को नजरंदाज करने की कोशिश करते रहे.

दहेज की मांग पूरी न होने पर ताज मोहम्मद ने 26 अगस्त को फोन कर मीना को तीन तलाक दे दिया. घटना के बाद से लगातार परिवारजन मामले में समझौता कराने में लगे रहे. लेकिन आरोपी पति दहेज की मांग पर अड़ा रहा. पीड़िता ने घटना की नामजद तहरीर पुलिस को दी. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पति ताज मोहम्मद के खिलाफ तीन तलाक समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जल्द ही उसकी तलाश कर गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:शादी के 30 साल बाद दिया 'तीन तलाक', घर से निकाला बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details