उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: परिवहन विभाग पर मौरंग और बालू की ओवरलोडिंग के लगाए आरोप

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बसपा विधायक असलम रायनी ने मौरंग और बालू की ओवरलोडिंग को लेकर परिवहन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर ओवरलोडिंग का खेल हो रहा है.

By

Published : Jun 4, 2020, 4:40 PM IST

बहराइच में मौरंग और बालू की ओवरलोडिंग
बहराइच में मौरंग और बालू की ओवरलोडिंग

बहराइच: जिले में बसपा विधायक असलम रायनी ने मौरंग और बालू में बड़े पैमाने पर हो रही ओवरलोडिंग को लेकर परिवहन विभाग और मौरंग माफिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक का कहना है कि परिवहन विभाग के संरक्षण में बड़े पैमाने पर ओवरलोडिंग का खेल किया जा रहा है, जिसका खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है. मौरंग माफिया बड़े पैमाने पर ट्रकों में ओवरलोडिंग करके सड़कों को बर्बाद कर रहे हैं.

बहराइच में मौरंग और बालू की ओवरलोडिंग.

बड़े पैमाने पर हो रही ओवरलोडिंग

बसपा विधायक असलम रानी ने लखनऊ से बहराइच जाते समय कई मौरंग से ओवरलोड ट्रकों को रोककर ड्राइवरों से पूछताछ की, जिसमें यह खुलासा हुआ है कि बड़े पैमाने पर ओवरलोडिंग का खेल चल रहा है. इस मामले पर विधायक असलम रायनी ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है. हर हाल में इस पर सरकार को एक्शन लेना होगा. उन्होंने कहा कि वह हर हाल में इस मुद्दे को जोर-शोर से विधानसभा में उठाएंगे.

जो परिवहन अधिकारी इन मौरंग माफिया को संरक्षण देता है उसे तत्काल निलंबित कर देना चाहिए. इसके तहत बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती के परिवहन अधिकारियों को निलंबित करना चाहिए.
-असलम रायनी, विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details