उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: ओवर ब्रिज की मिट्टी धंसने आवागमन ठप - bahraich news

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में ओवरब्रिज की मिट्टी धंसने से आवागमन बाधित हो गया है. एसडीएम ने मौके पर जाकर इसका निरीक्षण किया. एसडीएम ने ओवरब्रिज की पूरी रिपोर्ट डीएम को भेज दी है.

ओवर ब्रिज की मिट्टी धंसने आवागमन ठप
ओवर ब्रिज की मिट्टी धंसने आवागमन ठप

By

Published : Jul 7, 2020, 9:56 PM IST

बहराइच: जिले के थाना जरवल रोड क्षेत्र के बहराइच लखनऊ मार्ग पर ओवरब्रिज की मिट्टी धंस गई. ओवरब्रिज का मलबा सड़क पर गिर रहा है. यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से ओवरब्रिज पर आवागमन रोक दिया गया है. ओवरब्रिज की मिट्टी धंसने की सूचना पर एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. इसके बाद एनएच के अधिकारियों को ओवरब्रिज की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं.

जिले में हुई पहली ही बरसात में ओवरब्रिज की मिट्टी धंसने से ओवर ब्रिज के निर्माण पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. यह पहला अवसर नहीं है, इसके पहले भी दो बार ओवर ब्रिज की मिट्टी निकल चुकी है. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुल पर आवागमन रोक दिया गया है. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से पुल के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. ओवरब्रिज की मिट्टी धंस जाने से लखनऊ मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी जल्दी ही ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया है. ओवर ब्रिज मानक के अनुरूप न बनने के कारण दो बार धंस चुका है.

एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि ओवर ब्रिज जनरल रोड के पास ऊपर की ओर से धंस गया है. उसकी प्लेट निकल कर गिर गई है. ओवरब्रिज की मिट्टी गिर रही है.उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर उन्होंने मौके का निरीक्षण किया. यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से ओवर ब्रिज पर आवागमन रोक दिया गया है. लेकिन रूट डायवर्जन कर आवागमन शुरू किया गया है. इस संबंध में एनएच के अधिकारियों को ओवर ब्रिज के शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details