बहराइच:जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. कोतवाली देहात के बेरिया समय मंदिर से मुंडन संस्कार कराकर वापस जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली सोमवार शाम को अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके नीचे दबकर एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जबकि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार, श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम भयापुरवा परेवपुर के कई लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से बहराइच के कोतवाली देहात क्षेत्र के बेरिया समय माता मंदिर मुंडन कराने पहुंचे थे. मुंडन कार्यक्रम के बाद शाम पांच बजे सभी ट्रैक्टर -ट्रॉली से वापस अपने गांव जाने लगे. इसी दौरान दरगाह थाना क्षेत्र के सासर पारा चौराहे के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकलवाया. तब तक हादसे में भयापुरवा गांव निवासी गुड़िया देवी (45) पत्नी ननके की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए. वहीं, हादसे के बाद क्रेन से ट्रैक्टर और ट्रॉली को गड्ढे से निकलवाया गया.