बहराइच :प्राकृतिक छठा व जंगली वन्य जीवो के रोमांच का मजा अब पर्यटक रेल बस मे बैठकर ले सकेंगे. जल्द ही एमजी (मीटर गेज) लाइन पर रेल बस(ट्रेन) सरपट दौड़ेगी. रेलवे ने रेल बस को चलाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर लीं हैं. कुछ दिन पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ की डीआरएम(DRM) मोनिका अग्निहोत्री ने इस स्पेशल ट्रेन का मैलानी से नानपारा जंक्शन तक ट्रायल करवाया था.
देश-विदेश से दुधवा व कतर्निया घूमने आए पर्यटक इस ट्रेन का मजा ले सकेंगे. पर्यटक ट्रेन में बैठकर दुधवा व कतर्निया घाट में विचरण कर रहे जंगली वन्य जीवों बाघ, तेंदुआ, हिरन, चीतल, बारह सिंघा, गेन्डा आदि को पारदर्शी शीशे से देखेंगे. रेल बस प्रतिदिन मैलानी स्टेशन से चलेगी.
वातानुकूलित यार्ड में बैठकर दुधवा और कतर्निया घाट का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक बता दें, कतर्नियाघाट में हैरीटेज ट्रेन चलाने की कवायद कई वर्षो से चल रही थी. अब इस योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है. रेल बस यात्रा शुरू होने से विदेशी पर्यटकों को, तो फायदा होगा ही. साथ भारत के विभिन्न राज्यों से आने वाले पर्यटकों को अब निजी वाहनों का खर्चा नहीं उठाना होगा और समय की बचत भी होगी. इस ट्रेन में सफर करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है. रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी(IRCTC) पर टिकट बुक किए जा सकेंगे. इस स्पेशल ट्रेन को 23 सितंबर से चलाया जाएगा.
रेल बस की यात्रा होगी सुखद
दुधवा व कतर्निया घाट घूमने आने वाले पर्यटक के लिए रेल बस की यात्रा का सफर सुहाना होगा. पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को परिवर्तित किया गया है. एक रेल बस मे 24 चेयर कार की व्यवस्था की गई है. यह पूरी तरह से वातानुकूलित(एयर कन्डीशन) है. इसमें लगेज रैक, मोबाइल/लैपटाप चर्जिंग प्वाइंट, एलईडी लाईट की व्यवस्था है.
वातानुकूलित यार्ड में बैठकर दुधवा और कतर्निया घाट का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक बाहर का नजारा दिखाने के लिए सीसीटीवी कैमरा, एलईडी स्क्रीन, मिनी पैन्ट्री कार और स्टाफ के लिए 2 सीटें लगाई गईं हैं. रेल बस के इंटीरियर विनायल रैपिंग व आउटर लुक भी आकर्षक बनाया गया है. इसके अलावा ड्राइवर कैब में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. रेल बस 15 स्टेशनों के बीच से होकर गुजरेगी जिसमे मैलानी, भीरा, पलिया कलां, बेलराया, तिकुनिया, खैरटिया, मन्झरा पूरब, बिछिया, निशान गाड़ा, मुर्तिहा, ककरहा, मिहिन्पुरवा, राय बोझा, नानपारा शामिल हैं.
वातानुकूलित यार्ड में बैठकर दुधवा और कतर्निया घाट का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक इसे पढ़ें- गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए महिला समेत 5 लोग नदी में डूबे, तलाश जारी