बहराइचःआजसुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. शासन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. हर बूथ पर मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.
सुबह 7 बजे से चल रहा है मतदान
जिले में आठ पंचायतों में प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत और महसी में एक बूथ पर मतपत्र गलत चले जाने से राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव रद कर दिया था. नए सिरे से चुनाव की तारीख घोषित की गयी. इन पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए शनिवार की सुबह आठ बजे से ही ब्लॉकों पर मतदान कार्मिक पहुंचने लगे थे. कोरोना संक्रमण को भी देखते हुए प्रोटोकॉल का भी पालन करने के लिए कहा गया है. शारीरिक दूरी बनाकर मास्क लगाकर सेनेटाइज़ खुद भी करें, इसके साथ सभी मतदाताओं को भी करवायें ऐसे निर्देश दिए गए हैं. इस चुनाव में 27 हजार मतदाता 41 बूथों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- यूपी सरकार का कड़ा फैसला, ऑक्सीजन चोरी करने वालों पर लगेगा रासुका
इन पंचायतों में आज होगा मतदान
जिन पंचायतों में आज मतदान होने हैं, उनमें ब्लॉक पंचायतविशेश्वरगंज बसनेरा, विशेश्वरगंज पुरैना, मिहींपुरवा मोतीपुर, मिहींपुरवा पुरैनारघुनाथपुर, कैसरगंज परसंडी, शिवपुर बरदहाकलां, चित्तौरा बरईबिलासा, फखरपुर ढखेरवा और महसी बकैना शामिल है.