उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बछड़े को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई गाय, 200 मीटर तक दौड़ाया - तेंदुए से भिड़ गई गाय

मां तो आखिर मां होती है. जब बच्चे की जान पर आफत आती है तो मां उसे बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा देती है. बहराइच में ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां एक गाय अपने बछड़े को बचाने के लिए खूंखार तेंदुए से भिड़ गई.

तेंदुए से भिड़ गई गाय
तेंदुए से भिड़ गई गाय

By

Published : Jun 4, 2021, 7:36 PM IST

बहराइच :जिले के कतर्निया रेंज के कैलाशपुरी गांव में बुधवार रात एक गाय अपने बछड़े को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई. गाय मालिक श्रवण के अनुसार, जब तेंदुए ने रात करीब 12 बजे बछड़े पर हमला किया, तब गाय अहाते में खूंटे से बंधी थी. तेंदुए ने बछड़े को दबोच लिया था. अपने बच्चे को मुसीबत में फंसा देखकर गाय ने पहले ताकत लगाकर खूंटे से रस्सी तोड़ी, फिर वह तेंदुए से लड़ने लगी. 10 से 15 मिनट तक गाय पहले खूंखार तेंदुए से संघर्ष करती रही. आखिरकार उसने तेंदुए के कब्जे से बछड़े को छुड़ा लिया. गाय ने तेंदुए को करीब 200 मीटर तक खदेड़ दिया. थक हारकर तेंदुआ वहां से जंगल की ओर भाग गया.

इसे भी पढ़ें-महामारी के बीच भारत में फंसे विदेशी लोगों का वीजा 31 अगस्त तक वैध : गृह मंत्रालय

एक अन्य घटना में तेंदुए ने घोसियाना गांव में एक बकरी को निवाला बना लिया. कतर्निया रेंज के गांव घोसियाना में घर के बाहर कल्लू की बकरी चर रही थी. इसी दौरान तेंदुए ने बकरी को दबोच लिया और जंगल में ले गया. मौके पर पहुंचे सदर बीट इंचार्ज अब्दुल सलाम ने इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्क किया. बीट इंचार्ज ने कहा कि बकरी मालिक को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details