बहराइच: जिले के खैरीघाट क्षेत्र स्थित पाठक पुरवा गांव में एक बाघ ने 15 साल की किशोरी पर अचानक से हमला कर दिया. वहीं मौके पर मौजूद बच्ची का दादा बाघ से भिड़ गया. बताया जा रहा है कि दादा 10 मिनट तक बाघ से जद्दोजहद करता रहा, लेकिन आदमखोर बाघ के चंगुल से अपनी 15 वर्षीय पोती को बचा न सका. बुरी तरह घायल बच्ची की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
घटना की जानकारी देता दादा. घटना जिले के थाना खैरीघाट इलाके के पाठक पुरवा गांव की है, जहां परिवार के साथ खेत में लाही काटने गई मासूम बच्ची पर पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें:'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कार्यशाला का आयोजन, दिलाई गई शपथ
एसपी ग्रामीण रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि खैरीघाट इलाके के पाठक पुरवा गांव में 15 वर्षीय लक्ष्मी अपने बाबा और चाचा के साथ खेत में लाही काटने गई थी. पास में मौजूद गन्ने के खेत में पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने बच्ची पर अचानक हमला कर दिया और उसे खींचकर गन्ने के खेत में ले गया. यह देखते ही वहां मौजूद बाबा ने बाघ से बच्ची को छुड़ाने के लिए लगभग 10 मिनट तक संघर्ष किया. तब तक आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह बाघ के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया गया. हालांकि तब तक बाघ ने बच्ची को बुरी तरह घायल कर दिया था. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.