उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाघ के हमले से 3 किसान घायल, अस्पताल में कराया भर्ती

बहराइच के थाना खैरीघाट क्षेत्र में बाघ ने किसानों पर हमला कर दिया. हमले में तीन किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल किसानों को अस्पताल पहुंचाया. वहां उनका इलाज चल रहा है. मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई है.

सांकेतिक चित्र.
सांकेतिक चित्र.

By

Published : Mar 1, 2021, 10:36 PM IST

बहराइच : शिवपुर के थाना खैरीघाट क्षेत्र में बाघ ने किसानों पर हमला कर दिया. हमले में तीन किसान बुरी तरह घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों को आता देख बाघ भाग गया. लोगों ने घायल किसानों को अस्पताल पहुंचाया. वहां उनका इलाज चल रहा है.

बाघ देख किसानों के उड़े होश

थाना खैरीघाट क्षेत्र स्थित मजरे चोरही गांव में सोमवार को कुछ किसान खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान किसानों को आवाज आई. किसानों ने जब देखा तो वहां एक बाघ मौजूद था. बाघ को देख किसानों के होश उड़ गए. किसान मौके से भाग पाते तब तक बाघ ने उन पर हमला बोल दिया. बाघ के हमले में तीन किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल किसानों में संजय सिंह पुत्र रामशरण सिंह, लायकराम पुत्र राम करण और संतोष यादव पुत्र राम लखन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

घायलों का चल रहा उपचार

घायल किसानों की चीख-पुकार सुन आसपास के ग्रामीण खेत की तरफ भागे. लोगों को आता देख बाघ वहां से भाग निकला. घायल किसानों को ग्रामीणों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों के मुताबिक, घायल किसानों का डॉक्टर रमेश तिवारी के क्लीनीक पर उपचार कराया जा रहा है. वन विभाग की टीम को मामले की सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details