बहराइच:कतर्निया घाट रेंज के बिछिया रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार शाम एक बच्चे पर बाघ ने हमला कर दिया. इससे मासूम गंभीर रुप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चे को सुजौली अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
बहराइच: मवेशी चराकर लौट रहे बच्चे पर बाघ ने किया हमला - बहराइच समाचार
उत्तर प्रदेश के बहराइच में मवेशी चराकर लौट रहे एक बच्चे पर बाघ ने हमला कर दिया. इससे बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है.
मासूम पर किया बाघ ने हमला.
जानें पूरा मामला:
- मामला कतर्निया घाट रेंज के बिछिया रेलवे क्रॉसिंग की है.
- यहां 12 वर्षीय बालक अजय पुत्र लल्लू मवेशी को चराकर घर लौट रहा था.
- तभी लल्लू पर बाघ ने हमला कर दिया, इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया.
- रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन और ग्रामीणों ने हांका लगाकर जंगल में भगाया.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
'इस इलाके में बाघ और तेंदुए दोनों की आमद है, लेकिन बच्चे के जख्मों को देखकर तो यही लग रहा है कि हमला तेंदुए का ही है. वन विभाग की टीम जांच में जुटी है. पद चिन्हों को देखने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हमला बाघ का है या तेंदुए का'.
- ज्ञान प्रकाश सिंह, डीएफओ