बहराइच:जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र के नेपाल सीमावर्ती ग्रामसभा चौधरी गांव के मजरा अब्दुल्ला पुरवा में भीषण आग लग गई. आग में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग की चपेट में आने से 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बहराइच: अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, 3 साल की बच्ची की झुलस कर मौत - बहराइच में लगी आग
बहराइच जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र के अब्दुल्ला पुरवा में भीषण आग लगने से एक 3 वर्षीय बालिका की झुलस कर मौत हो गई. बच्ची को अस्पताल ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
आग तीन वर्षीय बालिका की झुलस कर मौत.
भीषण अग्निकांड में चुन्ना की 3 वर्षीय बालिका आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई. उसे उपचार के लिए तत्काल मोतीपुर सीएससी ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बहराइच अस्पताल लाते समय रास्ते में बालिका की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.