बहराइच: सुजौली थाना क्षेत्र में एक तीन साल की मासूम की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला थाना सुजौली क्षेत्र के विशनापुर ग्राम का है. यहां के निवासी गणेश का 3 वर्षीय पुत्र आवेश घर के बाहर खेल रहा था. इसी बीच एक ट्रैक्टर धान कूटने का प्लांट लगाकर गांव पहुंचा. ट्रैक्टर बैक करते समय बच्चा ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.