बहराइच: जिले के थाना कैसरगंज की गंडारा पुलिस चौकी के पास प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह अपने दल बल के साथ गश्त पर मौजूद थे. उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध लोगों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गयी और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
बहराइच: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला, तीन घायल - policemen injured
बहराइच में बाइक सवार दो बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, वहीं दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को बदमाशों के पास से 315 बोर के कट्टे भी बरामद हुए हैं.
पुलिस पर फायरिंग
मामला जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र का है. प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे. मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रोका तो वे दूसरी दिशा में भागने लगे. साथ ही 315 बोर के कट्टे से फायरिंग की. तभी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिसकर्मियों ने दोषियों को पकड़ना चाहा तो पुलिस बल पर दोबारा वार किया गया, जिससे प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह, चौकी इंचार्ज गंडारा श्री प्रकाश त्रिपाठी एवं कांस्टेबल मनीष यादव घायल हो गए.
बदमाशों के पैर में लगी गोली
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वहीं पर गिर पड़े. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से दो 315 बोर के, 2 देसी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस व 4 खोखे और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.