बहराइच: जिले में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मोटर साइकिल पर सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.
सड़क हादसा में तीन लोगों की मौत.
सड़क हादसे में तीन की मौत
मामला जिले के लखनऊ-बहराइच मार्ग का है. जहां पर मोटर साइकिल पर सवार तीन लोगों को किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे विनोद(35 वर्ष), भाई लाल(32 वर्ष), रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष कैसरगंज संजय कुमार सिंह टीम के साथ पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा. वहीं ग्रामीणों को इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही गांव में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष कैसरगंज संजय कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-बहराइचः समाजवादी छात्र सभा की छह सूत्रीय मांग, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
बहराइच के लखनऊ-बहराइच मार्ग पर थाना कैसरगंज अन्तर्गत रमवापुर के पास परमहंस डिग्री कॉलेज के निकट बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा.
-जंग बहादुर यादव, सीओ