उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में आग से तीन लोग झुलसे, बच्ची की मौत - hujurpur police station

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आग लगने से एक बच्ची की झुलसकर मौत हो गई. इसके अलावा इसी परिवार के तीन लोग आग से झुलस गए हैं. आग से झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर तीनों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

अस्पताल में भर्ती आग में झुलसी महिला.
अस्पताल में भर्ती आग में झुलसी महिला.

By

Published : Oct 29, 2020, 3:48 PM IST

बहराइचःजिले के थाना हुजूरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखनी दासपुर में तीन दिन पहले बेटा होने का जश्न मना रहे परिवार के घर में मातम छा गया. बुधवार रात घर में चिराग से आग लग गई. इस दौरान घर में सो रहे लोग आग की चपेट में आ गए. घर में सो रही आठ वर्षीय बच्ची आग से झुलस गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके अलावा तीन लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

खुशियां बदलीं मामत में
थाना हुजूरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखनी दासपुर में कुंजबिहारी परिवार के साथ रहते हैं. कुंजबिहारी के घर में तीन दिन पहले बेटा हुआ था. रात साढ़े नौ बजे घर के लोग खाना खाकर सो गए. इसी दौरान अचानक रोशनी के लिए रखे चिराग से आग लग गई. घर में सो रहे लोग जब तक कुछ समझ पाते आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया. हादसे में कुंजबिहारी की पत्नी सुनीता, उनकी सास और बच्चे सहित चार लोग झुलस गए. गंभीर रूप से झुलसी शोभावती पुत्री कुंजबिहारी आठ वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य तीन लोगों को इलाज के लिए सीएचसी कैसरगंज भेजा गया. यहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. थाना अध्यक्ष आरपी सिंह यादव ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के लखनी दासपुर निवासी कुंजबिहारी के घर में अचानक आग लगने से 8 वर्षीय शोभावती की मौत हो गई. वहीं, परिवार के तीन लोग झुलस गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details