उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे मे रेलकर्मी समेत तीन लोग घायल - बहराइच में तीन घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. हादसा मोतीपुर थाना क्षेत्र के रेंजरी के पास हुआ. इसमें रेलकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में सभी को सीएचसी मिहींपुरवा पहुंचाया.

मोतीपुर थाना.
मोतीपुर थाना.

By

Published : Mar 9, 2021, 5:04 PM IST

मिहिंपुरवा (बहराइच): मोतीपुर थाना क्षेत्र के रेंजरी के पास सड़क हादसे में रेलकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में सभी को सीएचसी मिहींपुरवा पहुंचाया. चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया रेलकर्मी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंःसड़क हादसे में युवक की मौत

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले कमलेश कुमार पाठक रेलवे में बतौर गैंगमैन कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि वे मूर्तिहा क्षेत्र में अपनी ड्यूटी करने के बाद अपने साले पंकज पाठक और पुत्र निशांत पाठक के साथ घर जा रहे थे।. मोतीपुर थाना क्षेत्र के वन बैरियर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें कमलेश के पैर की हड्डियां चार जगह से टूट गईं. मासूम निशांत का भी पैर टूट गया. सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नही मिली है. मामले की जांच की जा रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details