बहराइच: जनपद के फखरपुर इलाके में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां पर तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने तीन पेट्रोल पंप कर्मियों को रौंद दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि, हादसे में मारे गए तीनों लोग पेट्रोल पंप पर काम करते थे और ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपने घरों जा रहे थे. इस दौरान बहराइच से लखनऊ की तरफ जा रहे तेज रफ्तार वाहन ने तीनों को कुचल दिया. मृतकों में पेट्रोल पंप के मैनेजर समेत दो कर्मचारी शामिल हैं. तीनों मृतक फखरपुर के निवासी हैं.
पुलिस कर रही वाहन की तलाश