बहराइच: जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से जिले के आला अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के आवागमन से जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. रविवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं शनिवार को 5 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
बहराइच में मिले कोरोना के 3 नए मरीज, संख्या हुई 53 - uttar pradesh news
बहराइच में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. जिले में रविवार को तीन नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
बहराइच में कोरोना के 17 मरीज ठीक हो चुके हैं
सभी कोरोना संक्रमित मरीज मुंबई और दिल्ली से वापस लौटे हैं. रविवार को जिन मरीजों की पुष्टि हुई है वह मुंबई से लौटे हैं. बहराइच में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 53 हो गई है, जिसमें से 17 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 36 हैं.
Last Updated : May 18, 2020, 5:05 AM IST