बहराइचः रिसिया इलाके के उत्तमपुर गांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. बच्चियों को डूबता देख एक बच्चे ने मामले की सूचना गांव वालों को दी, लेकिन तब तक बालिकाएं तालाब में डूब चुकी थीं. ग्रामीणों ने तीनों लड़कियों के शवों को तालाब से बाहर निकाला. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
पैर फिसलने से डूबी बच्चियां
इस घटना के बाद से गांव मे कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि रिसिया इलाके के उत्तमपुर गांव निवासी साइमा, एहीना और शमा तीनों गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित तालाब से मिट्टी निकालने के लिए गईं थी. इसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसलने लगा और उसको बचाने के चक्कर में तीनों बालिकाएं गहरे पानी में डूब गईं. घटना की सूचना पर एसडीएम सदर रामआसरे यादव और थानाध्यक्ष पीपी पांडेय मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया.