उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मौत - तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत

यूपी के बहराइच में मंगलवार को तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियां घर की पुताई के लिए गांव से बाहर स्थित तालाब से मिट्टी लेने गईं थीं.

etv bharat
तालाब में डूबने से मौत.

By

Published : Mar 18, 2020, 12:42 AM IST

बहराइचः रिसिया इलाके के उत्तमपुर गांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. बच्चियों को डूबता देख एक बच्चे ने मामले की सूचना गांव वालों को दी, लेकिन तब तक बालिकाएं तालाब में डूब चुकी थीं. ग्रामीणों ने तीनों लड़कियों के शवों को तालाब से बाहर निकाला. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

तालाब में डूबने से तीन लड़कियों की मौत.

पैर फिसलने से डूबी बच्चियां
इस घटना के बाद से गांव मे कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि रिसिया इलाके के उत्तमपुर गांव निवासी साइमा, एहीना और शमा तीनों गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित तालाब से मिट्टी निकालने के लिए गईं थी. इसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसलने लगा और उसको बचाने के चक्कर में तीनों बालिकाएं गहरे पानी में डूब गईं. घटना की सूचना पर एसडीएम सदर रामआसरे यादव और थानाध्यक्ष पीपी पांडेय मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना की दहशत: हल्की सी सर्दी-जुखाम पर भी मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे लोग

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि घटना काफी दुखद हुई है परिजनों को सांत्वना दिया जा रहा है. जो विधिक कार्रवाई है वह की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details