उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: 24 घंटों में 4 सड़क हादसे, 3 की मौत - three killed in road accident at bahraich

बहराइच जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटों में चार अलग अलग स्थानों में सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है जिसमें कोतवाली नगर में तैनात सब इंस्पेक्टर देवेश कुमार भी शामिल हैं.

etv bharat
नहीं थम रहा सड़क हादसा

By

Published : Nov 27, 2019, 9:41 AM IST

बहराइच: जिले में भले ही हम यातायात माह मना रहे हों या इस अवसर पर विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हों लेकिन कोहरा और तेज रफ्तारी भीषण सड़क हादसों का कारण बने हुए हैं. जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान चार अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है. जिनमें कोतवाली नगर में तैनात सब इंस्पेक्टर देवेश कुमार भी शामिल हैं.

नहीं थम रहा सड़क हादसा

इसे भी पढ़ें:-आजमगढ़: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, एसपी ग्रामीण ने दिए जांच के आदेश

बाइक सवार सब इंस्पेक्टर की टक्कर लगने से मौत
कोतवाली नगर में तैनात सब इंस्पेक्टर देवेश कुमार बाइक से विवेचना के लिए जा रहे थे. तभी बौद्ध परिपथ पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

बाइक सवार युवक की टक्कर लगने से हालत गंभीर
दूसरा सड़क हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के बंजारी रोड पर हुआ. जहां बाइक सवार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

ट्रैक्टर ट्रॉली और टैंकर में आमने-सामने भिड़ंत से एक की मौत
तीसरा सड़क हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के चिलवरिया के पास हुआ. जहां गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और टैंकर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो कारों में भिड़ंत से 6 लोग घायल
चौथा सड़क हादसा थाना जरवल रोड क्षेत्र के घाघरा घाट रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ. जहां दो कारों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरवल रोड में भर्ती कराया गया. जहां 5 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details