बहराइच:जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के खुटेहना स्थित काशीजोत गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने महिला और बुजुर्ग से मारपीट कर दी. मारपीट में बुजुर्ग और महिला लहूलुहान हो गए. घटना को देखते हुए ग्रामीणों ने पास की पुलिस स्टेशन पर सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बीच-बचाव करने आए लोगों को भी पीटा
काशीजोत में निवासी गबधरे उर्फ रामजी और सुशील कुमार में पुरानी रंजिश चल रही थी. शनिवार को दोनों पक्ष आमने सामने आए और कहासुनी हो गई. आरोप है कि कहासुनी से नाराज गबधरे ने फूलचंद, मनीष और अन्य साथियों संग सुशील पर लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया. चीख पुकार सुनकर बीच बचाव करने पहुंची 35 वर्षीय शशिकला और 21 वर्षीय सुगंध को भी दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया. जानकारी मिलते ही पयागपुर थानाध्यक्ष बृजानंनदन सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए.