बहराइच : जिले के मोहल्ला नाजीरपुरा बगवानी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की तरफ से मंगलवार को एक बैठक हुई. इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम की उपस्थिति में मोहम्मद फारुक के साथ 300 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. वहीं कार्यक्रम का संचालन अमित यादव ने किया.
सरकार पर साधा निशाना
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने कहा किसानों का जो आंदोलन चल रहा है उसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार किसान विरोधी और नौजवान विरोधी है. किसानों के मुद्दे पर भाजपा की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार मौन साध रखी है.
उनका कहना था कि सरकार ने यह काला कानून लाकर किसानों को बर्बाद करने का काम किया है. आगे बोलते हुए कहा कि समय आने पर यही किसान, नौजवान सरकार को 2022 चुनाव में कड़ा जवाब देंगे. वहींं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के अमित यादव ने कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है, कोई विकास नहीं हुआ है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में 300 लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता बैठक में कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस दौरान बैठक में शामिल जुबैर, छोटू मिस्तरी, राजू पचकौडी, नसीर असमद, मोहम्मद साकिर अली, खालिद खान, जमील मंसुरी, हजरत अली के साथ लगभग 300 लोगों ने पार्टी कि सदस्यता ली. इस कार्यक्रम में पार्टी के जिला महासचिव अमित यादव, जिला सचिव डॉ वेदप्रकाश, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शकील अहमद, अरुन रसतोगी प्रदेश सचिव व्यापार सभा, सियाम पाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, प्यारे लाल, रोहित मिसरा,आदी समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे.