उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: तीन दिवसीय ऑनलाइन कवयित्री सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न - ऑनलाइन कवयित्री सम्मेलन का आयोजन

बहराइच जिले में सावन माह के प्रथम सोमवार को शुरू हुआ तीन दिवसीय ऑनलाइन कवयित्री सम्मलेन का समापन बुधवार को हुआ. कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतों से महिलाओं ने प्रतिभाग किया और सावन लोकगीतों व कजरी की प्रस्तुतियां दीं.

कवयित्री सम्मेलन हुआ संपन्न
कवयित्री सम्मेलन हुआ संपन्न

By

Published : Jul 9, 2020, 8:11 AM IST

बहराइच: सावन मास प्रारंभ होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच के तत्वाधान में ऑनलाइन कवयित्री सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में भारत के विभिन्न प्रांतों से सम्मिलित होकर महिला रचनाकारों ने सावन उत्सव, कजरी और लोकगीतों का आनंद लिया. कई प्रांतों की कवयित्रियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

बहराइच में राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच प्रयागराज के तत्वाधान में सावन उत्सव हेतु एक ऑनलाइन कवयित्री सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन रचना सक्सेना के संयोजन में सावन के पहले सोमवार से किया गया, जो तीसरे दिन बुधवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. तीन दिन तक चले इस आयोजन के दौरान नित्य दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे भारत वर्ष की महिलाएं जुड़ीं और सावन से संबंधित लोकगीत एवं कजरी की मनमोहक प्रस्तुतियां दी हैं.

यह आयोजन अभी पूरे सावन माह तक चलेगा. कवयित्री सम्मेलन की अध्यक्षता ऋतन्धरा मिश्रा ने की. मुख्य अतिथि मधु शुक्ला और प्रयागराज की चर्चित शायरा डॉ. नीलिमा मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ रुचि मटरेजा ने वाणी वंदना से किया. इस अवसर पर ममता कानूनगो, आशा जाकड़, उर्वशी उपाध्याय, कविता उपाध्याय, मीरा सिन्हा, मुरादाबाद से रेखा सक्सेना संतोष, चेतना, डॉ. अर्चना पाण्डेय तेलंगाना आदि ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details