बहराइच: जिले में भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव दीनबंधु शुक्ल के निर्देशन में प्रवेश प्रशिक्षण शिविर शिव प्रसाद बिंदेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज सेमरहना में आयोजित किया गया है. जिला स्काउट गाइड प्रशिक्षण आयुक्त राजकुमार तिवारी, जिला संगठन आयुक्त मनोज पांडे तथा ट्रेनिंग काउंसलर, ट्रेनिंग काउंसलर आरती मिश्रा के नेतृत्व में किया गया. विद्यालय के 385 बच्चों ने स्काउट गाइड का प्रशिक्षण लिया, जिसमें सर्वप्रथम स्काउट गाइड का झंडारोहण किया गया. बच्चों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जैसे विपरीत परिस्थितियों में अपने को तथा आम आदमियों की आप कैसे मदद करेंगे. बाढ़ ,अग्नि आदि आदि आपदाओं घटनाओं में अपने तथा लोगों की कैसे मदद करेंगे, कम संसाधनों में कैसे आप अपना जीवन निर्वाह कर सकते हैं, बिना बर्तन खाना बनाना, तंबू लगाना ,रस्सी की गांठ बांधना आदि गुण बताए गए.
बहराइच: तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
यूपी के बहराइच जिले में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसपीवीपी इंटर कॉलेज सेमरहना का चयन किया गया है.
तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
बच्चों में शिष्टाचार, अनुशासन तथा संस्कार बताए गए. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दुर्गेश कुमार ने बोलते हुए कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को देश के प्रति समर्पण ,अनुशासन , संस्कार एवं समाज के प्रति जिम्मेदारियों का ज्ञान कराया जाता है. विद्यालय के अध्यक्ष कैलाश सिंह ,प्रबंधक अनिल कुशवाहा ,अध्यापक धीरज कुमार ,विपिन कुमार ,जय राम और सलमान अहमद ,अवधेश कुमार आज लोग उपस्थित रहे.