बहराइच: नेपाल के सीमावर्ती रुपईडीहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन गो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तस्कर 2 गोवंशों को लेकर भारत से नेपाल जा रहे थे. पुलिस ने जब तस्करों को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर हमलावर हो गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो गोवंश बरामद किए हैं.
बहराइच: पुलिस मुठभेड़ में तीन गो तस्कर गिरफ्तार, 2 गोवंशीय पशु बरामद - बहराइच ताजा खबर
यूपी के बहराइच के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन गो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर 2 गोवंशों को लेकर भारत से नेपाल जा रहे थे. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-बहराइच: लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर हमला
थानाध्यक्ष रुपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा सीमा पर गश्त की जा रहा थी. तभी पुरैनी गांव से निबिया के रास्ते नेपाल जाने वाले रास्ते पर तीन व्यक्ति दो गोवंशीय पशु लेकर जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर लाठी से हमला कर दिया और भागने लगे. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.