बहराइच: मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र में भ्रमण के दौरान नायब तहसीलदार ने कतर्निया-मिहींपुरवा मार्ग पर कबाड़ से लदे तीन पिकअप वाहन को पकड़कर मोतीपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
कबाड़ से लदी तीन गाड़ियां तहसीलदार ने कस्टम को सौंपी
बहराइच के मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र में भ्रमण के दौरान नायब तहसीलदार ने कबाड़ से लदी तीन गाड़ियां पकड़ी हैं. पकड़े गए वाहन के माल समेत कस्टम के सुपुर्द किया गया है.
नायब तहसीलदार विनीत कुमार ने बताया कि वे पंचायत चुनाव के मद्देनजर लेखपाल विमलेश कुमार, प्रमोद कुमार एवं लालबहादुर शुक्ल के साथ तैयारियों का जायजा लेने निकले हुए थे, कि तभी तहसील वापसी के दौरान टायरों से लदे तीन वाहनों पर नजर पड़ी. पूछने पर चालकों ने बताया कि वे चितलहवा से कबाड़ लोड कर जा रहे थे.
विनीत कुमार ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे चितलहवा से कबाड़ लाने के चलते कबाड़ की तस्करी का शक हुआ. जिसके बाद नायब तहसीलदार ने तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर मोतीपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, थानाध्यक्ष मधुप नाथ मिश्रा ने तीनों वाहनों को कस्टम मिहींपुरवा के सुपुर्द कर दिया. सूत्रों की माने तो चितलहवा गांव में पुराने नेपाली टायरों की तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती है.