बहराइच: थाना फखरपुर क्षेत्र के मदनकोठी गांव में नहर के किनारे बाइक धुलने गए तीन भाई डूब गए. जिनमें दो की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.
बहराइच: तीन सगे भाई नहर में डूबे, दो की मौत - bahraich latest news
उत्तर प्रदेश के बहराइच में तीन बच्चे नहर में डूब गए, जिसमें से दो की मौत हो गई जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि तीनों बाइक को धुलने के लिए नहर किनारे गए थे.
थाना फखरपुर क्षेत्र के मदनकोठी गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान मुन्ना के भाई नूर अहमद के तीन बेटे असद (10), अर्शलान (7) और अशरफ (5) शुक्रवार को नहर के पास गए थे. एक भाई नहर के किनारे बाइक धुल रहा था. उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गया. भाई को डूबता देख दोनों भाई उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़े. शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों भाइयों को नहर से बाहर निकाला, लेकिन पानी में डूबने से अर्शलान और अशरफ की मौत हो गई. गोताखोरों ने अरशद को बाहर निकाला तो उसकी सांस चल रही थी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी फखरपुर पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि नहर में तीन सगे भाई पुत्र नूर अहमद नहर के किनारे बाइक धुलने गये थे. बाइक धुलते समय एर भाई नहर में समा गया. भाई को बचाने के प्रयास में दोनों भाई भी गहरे पानी में कूद पड़े. जहां डीबने से दो की मौत हो गई. जबकि एक को प्राथमिक उपचार के दौरान हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गयाहै. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.