उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: लाॅकडाउन के बावजूद हजारों की तादाद में लोग कर रहे हैं सफर - बहराइच कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लोग बहराइच से होते हुए नेपाल और बिहार की तरफ जाना चाह रहे हैं. हालांकि पुलिस ने इन लोगों को रोक कर इनकी स्क्रीनिंग करवानी शुरू कर दी है.

लाॅक डाउन के बावजूद हजारों की तादाद में लोग कर रहे हैं सफर
लाॅक डाउन के बावजूद हजारों की तादाद में लोग कर रहे हैं सफर

By

Published : Mar 29, 2020, 7:44 PM IST

बहराइच:लॉकडाउन के बीच जनपद बहराइच से भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों से अपील की, लेकिन ठीक इसके विपरीत तकरीबन पांच हजार से अधिक संख्या में लोग अन्य प्रदेशों से जनपद बहराइच होते हुए नेपाल और बिहार की तरफ जाना चाहते हैं. इन्हें पुलिस ने रोक कर स्क्रीनिंग करवाना शुरू कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. रोज हजारों की तादाद में बहराइच रोडवेज पर राहगीर मौजूद रहते हैं. प्रशासन इनके खाने-पीने और नाश्ते का प्रबंध कर रहा है. साथ ही रोडवेज बसों द्वारा उनके घरों तक पहुंचाने का काम भी प्रशासन कर रहा है, लेकिन बाहरी लोगों का आना रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि इस समय सोशल डिस्टेंस के लिए शासन द्वारा अपील की जा रही है, जिसका कोई असर लोगों पर नहीं दिख रहा है. लोग पैदल आ रहे हैं, जो कि बहराइच प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन: दिल्ली से पैदल बहराइच के नानपारा पहुंचे मजदूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details