बहराइच : जिले के नानपारा स्थित काली कुंडा मंदिर से रविवार की रात चोर दो दानपात्र उठा ले गए. चोरों की हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सोमवार की सुबह मंदिर पहुंचे पुजारी को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें चोर दानपात्र लेकर जाते हुए दिख गया. इसके आधार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दानपात्र भी बरामद कर लिया गया.
कोतवाली नानपारा के बहराइच मार्ग पर काली कुंडा मंदिर स्थित है. मंदिर परिसर में दानपात्र में चढ़ावा का पैसा रखा हुआ था. मंदिर के दानपात्र ऐसे ही पड़े रहते हैं. रविवार की रात चोर मंदिर के अंदर घुस गया. इसके बाद बारी-बारी से दो दानपात्र उठा ले गया. सोमवार की सुबह मन्दिर के पुजारी प्रहलाद पाठक मंदिर पहुंचे. इस दौरान मंदिर के दोनों दानपात्र गायब मिले. इस पर मंदिर समिति के मुक्तिनाथ साहू व रत्नेश गुप्ता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.