उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आर्यावर्त बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, लॉकर तोड़ने का प्रयास असफल - बहराइच के रिसिया में आर्यावर्त बैंक में चोरी का प्रयास

बहराइच के थाना रिसिया के डिहवा गांव में स्थित आर्यावर्त बैंक में मंगलवार रात चोरों ने सेंध लगा दी. इस दौरान बैंक के लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे.

आर्यावर्त बैंक में चोरी का प्रयास
आर्यावर्त बैंक में चोरी का प्रयास

By

Published : Feb 18, 2021, 2:49 AM IST

बहराइचःजिले के थाना रिसिया के डिहवा गांव में स्थित आर्यावर्त बैंक में मंगलवार रात चोरों ने सेंध लगा दी. इस दौरान बैंक के लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन उसे तोड़ नहीं सके.

आर्यावर्त बैंक में चोरी का प्रयास

नहीं हो सकी वारदात
डिहवा गांव स्थित आर्यावर्त बैंक के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोर बैंक के अंदर घुस गए. उन्होंने लॉकर तोड़ने की कोशिश की. जब लॉकर नहीं तोड़ सके तो भाग गए. सुबह गांव वालों ने बैंक के पीछे टूटी दीवार देखी तो बैंक अधिकारियों को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दीवार में लगी सेंध को बंद करा दिया है. आर्यावर्त बैंक डिहवा के शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार ने बताया कि बैंक में सेंध लगी है, जिसे बन्द करा दिया गया है. किसी भी प्रकार से कैश की चोरी नहीं हो सकी है. चोरों ने लॉकर तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके.

शुरू हुई जांच
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने भी घटना की जांच-पड़ताल की. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि चोरी का प्रयास किसने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details