उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और आभूषण पर किया हाथ साफ - thieves steal lock

यूपी के बहराइच में बंद घर का ताला तोड़कर चोर नकदी, आभूषण के साथ अनाज चुरा ले गए. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बहराइच में चोरी.
बहराइच में चोरी.

By

Published : Jan 28, 2021, 8:06 PM IST

बहराइचः जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जालिमपुरवा में बुधवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. चोरों ने कमरों और अलमारियों का ताला तोड़कर उसमे लाखों रुपये का सामान व नगदी चुरा ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौकामुयना किया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जालिमपुरवा निवासी नरसिंह बहादुर रायबरेली में बिजली विभाग मे कार्यरत है. वह परिवार सहित रायबरेली में ही रहते हैं. कुछ दिनों से नरसिंह बहादुर सिंह के घर में ताला बंद था जिसका फायदा चोरो नें उठाया. घर पर कोई नहीं होने के कारण चोरों ने इत्मीनान से चार कमरों का ताला तोड़ा. इसके बाद चोरों ने कमरो में रखी अलमारियों और बक्सों का ताला तोड़कर कपड़ा, आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना की जांच कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अक्सर चोरी की घटनाये हो रही हैं, लेकिन पुलिस अंकुश लगाने में नाकामयाब रही है.

ये भी पढ़ें-रिटायर्ड बिजली कर्मी के घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाया 20 लाख का माल

ABOUT THE AUTHOR

...view details