बहराइच: जिले मे चोरो का इकबाल बुलंद है. लगातार घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं. चंद दिनों पहले भी चोरों ने दरगाह थाने के सामने दुकान की छत काटकर दुकान में घुसे चोरों ने लाखों की नकदी पर हाथ साफ किया था. पुलिस आज तक चोरों की परछाई भी नहीं पा सकी, और रविवार को नगर कोतवाली के सामने चोरो ने घटना को अंजाम दिया है. जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चोर लगातार ठेंगा दिखा रहे हैं. ताजा मामला नगर कोतवाली का है, जहां बनी दुकानों का ताला तोड़कर चोर लाखों की चोरी कर ले गए. इस घटना के बाद जहां व्यापारियों में आक्रोश है तो वहीं पुलिस छानबीन में जुट गई.
बहराइच में बेखौफ चोरों के आगे पुलिस घुटनें टेकती नजर आ रही है. सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे चोरों ने नगर कोतवाली के ठीक सामने दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की नकदी व सामान पर हाथ साफ दिया. सड़क से दस कदम की दूरी पर मौजूद कोतवाली पुलिस को इसकी भनक तक न लगी. घटना से पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
कोतवाली के सामने से दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ा ले गए चोर - बहराइच खबर
जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चोर लगातार ठेंगा दिखा रहे हैं. ताजा मामला नगर कोतवाली का है, जहां बनी दुकानों का ताला तोड़कर चोर लाखों की चोरी कर ले गए. इस घटना के बाद जहां व्यापारियों में आक्रोश है तो वहीं पुलिस छानबीन में जुट गई.
बता दें कि कोतवाली के सामने आशीष कंसल की दुर्गा मशीनरी के नाम से दुकान है. शुक्रवार को वह दुकान बंद कर घर चले गए. देर रात चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे 50 हजार रूपये से अधिक की नगदी चोरी कर ली. बेखौफ चोरों के कदम यही नहीं रुके, घटना से चंद कदमों की दूरी पर दूरी पर संदीप वर्मा की सेनेट्ररी की दुकान का भी चोरों ने ताला तोड़ दिया. चोरों ने पूरी दुकान को तसल्ली खंगालते हुए दुकान में रखी एक लाख 70 हजार रुपये की नकदी और लगभग ढाई लाख रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए है.
चोरों ने जिस तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया उससे एक बात तो साफ है कि उन्हें पुलिस की लापरवाह कार्यशैली पर पूरा भरोसा था. शायद इसीलिए उन्होंने कोतवाली के सामने घटना को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने का साहस किया. घटना की जानकारी दुकान मालिकों को सुबह हुई जब पड़ोस के दुकानदारों ने उन्हें सूचना दी. मामले में नगर कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की रही है.