उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब की दुकान और स्कूल में चोरी, लाखों का माल ले उड़े चोर - bahraich news

बहराइच में चोरों ने देशी शराब की एक दुकान और स्कूल में सेंधमारी कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शराब की दुकान और स्कूल में चोरी
शराब की दुकान और स्कूल में चोरी

By

Published : Jan 24, 2021, 8:55 AM IST

बहराइच: शुक्रवार देर रात चोरों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में दुकान और विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी पीड़ितों को सुबह हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देसी शराब की दुकान में चोरी
बौंडी थाना क्षेत्र के राजा रेहुवा ग्राम पंचायत के मजरा सगरा निवासी देशराज सगरा रेहुवा मे देशी शराब की दुकान का सेल्समैन है. रात 9 बजे देशराज दुकान बंद कर अपने घर चला गया. शनिवार की भोर जब देशराज शौच के लिए जा रहा था तो दुकान में सेंध लगा देखा. दुकान का शटर खोलने पर पता चला कि चोरों ने दुकान के भीतर रखी 10 पेटी देशी शराब और एक पेटी 10 शीशी देसी शराब और करीब 500 रुपये की नकदी चोरी कर ले गए. थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है छानबीन की जा रही है.

स्कूल में चोरी
नानपारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुबज्झा लखैय्या कला में स्थित राजकीय इण्टर कालेज में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. प्रधानाचार्य आशुतोष तिपाठी ने बताया कि विद्यालय के कई कमरों का दरवाजा तोड़ कर चोर बच्चों के लिए खाना बनाने वाला भगौना, गैस सिलेन्डर, गैस चूल्हा, बर्तन तथा रखा अनाज आदि उठा ले गये. चोरी की घटना सीसी कैमरे में भी कैद हो गई. चोरों ने तकरीबन तीन लाख के सामान पर हाथ साफॅऊ कर दिया. कोतवाल हर्ष वर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details