उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक ही रात एक दुूकान और घर में चोरी, लोगों में डर - बहराइच एसओ प्रकाश त्रिपाठी

बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान और दूकान से लाखों की चोरी कर ली. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

चोरी स्थल.
चोरी स्थल.

By

Published : Dec 14, 2020, 3:31 PM IST

बहराइच: जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात (13 दिसंबर) बेखौफ चोरों ने एक दुकान और एक मकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी व जेवरात समेत लाखों की चोरी को अंजाम दिया. वारदात की सूचना पीड़ितों ने पुलिस को दी है. चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

फखरपुर थाना क्षेत्र के बेदौरा चौराहा निवासी कृष्ण कुमार वर्मा रविवार रात परिजनों के साथ खाना खाकर सोने चले गए. देर रात चोर दरवाजे पर लगे ताले को काटकर घर में घुस गए. चोरों ने घर में रखे एक लाख के जेवर, नकदी, बर्तन, कपड़े समेत लगभग डेढ़ लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया. इतना ही नहीं, उसी रात चोरों ने पास के सर्राफा की दुकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर एक लाख के जेवर चोरी कर लिए. घटना से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. घटना की जानकारी होते ही पीड़ितों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल की.

अभी तक तहरीर नहीं मिली है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. कुछ अहम सुराग मिले है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

-प्रकाश त्रिपाठी, एसओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details