उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: थारू समुदाय की महिलाओं ने DFO को बांधी राखी, मिला सोलर लाइट लगवाने का वादा - Rakshabandhan festival celebrated in Bahraich

बहराइच में थारू समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने डीएफओ को राखी बांधी. राखी बंधवाने के बाद डीएफओ ने सभी बहनों को सुरक्षा का वादा किया और प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने जल्द ही बर्दिया गांव में 5 सोलर लाइट लगवाने का आश्वासन दिया.

थारू समुदाय की महिलाओं ने DFO को बांधी राखी.
थारू समुदाय की महिलाओं ने DFO को बांधी राखी.

By

Published : Aug 12, 2022, 10:43 AM IST

बहराइच:थारू समुदाय की महिलाओं ने डीएफओ (DFO) को कई दिन पहले प्रार्थनापत्र देकर गांव में राखी के पर्व पर आने के लिए आमंत्रित किया था. बिछिया इंडो-नेपाल सीमा से सटे बर्दिया गांव में थारू महिलाओं के उत्थान पर कार्य करने वाली संस्था द हेल्पिंग हैंड के चौपाल कार्यक्रम में राखी के पर्व को धूमधाम के साथ मनाया गया.

इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक शाश्वतराज सहित समूह की 20 थारू महिलाओं ने वन कर्मियों को राखी बांधी और इस चौपाल कार्यक्रम में गांव की महिलाओं को मिठाई भी बांटी गई और राखी बंधवाने के बाद डीएफओ ने सभी बहनों को सुरक्षा का वादा किया और प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने जल्द ही बर्दिया गांव में 5 सोलर लाइट लगवाने का वादा किया, जिससे सुरक्षा के दृष्टिकोण के चलते वन्य जीवों के हमले से ग्रामीणों की सुरक्षा हो सकेगी.

गौरतलब है कि बर्दिया गांव में डीएफओ के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व गोरखपुर गई समूह की थारू महिलाओं को उनके द्वारा 15 अगस्त पर कतर्नियाघाट स्थित इको अवेयरनेस सेंटर पर सम्मानित भी किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान वन दारोगा मयंक पांडेय, वन दारोगा पवन कुमार शुक्ला, वन दारोगा मनोज पाठक, वन क्षेत्राअधिकारी निशान गाड़ा ताराशंकर यादव, वन दारोगा राधेश्याम, कटर्नियाघाट वन क्षेत्रधिकारी विजय कुमार मिश्रा सहित गांव की सैकड़ों महिलाओ ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री ने पीएमओ में कार्यरत कर्मचारियों की बेटियों से बंधवाई राखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details