बहराइच:थारू समुदाय की महिलाओं ने डीएफओ (DFO) को कई दिन पहले प्रार्थनापत्र देकर गांव में राखी के पर्व पर आने के लिए आमंत्रित किया था. बिछिया इंडो-नेपाल सीमा से सटे बर्दिया गांव में थारू महिलाओं के उत्थान पर कार्य करने वाली संस्था द हेल्पिंग हैंड के चौपाल कार्यक्रम में राखी के पर्व को धूमधाम के साथ मनाया गया.
इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक शाश्वतराज सहित समूह की 20 थारू महिलाओं ने वन कर्मियों को राखी बांधी और इस चौपाल कार्यक्रम में गांव की महिलाओं को मिठाई भी बांटी गई और राखी बंधवाने के बाद डीएफओ ने सभी बहनों को सुरक्षा का वादा किया और प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने जल्द ही बर्दिया गांव में 5 सोलर लाइट लगवाने का वादा किया, जिससे सुरक्षा के दृष्टिकोण के चलते वन्य जीवों के हमले से ग्रामीणों की सुरक्षा हो सकेगी.