बहराइच: जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन कर नमाज पढ़ने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर क्वारंटाइन के लिए भेज दिया है. साथ ही उन सभी का सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजा जा रहा है.
10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामला जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र के बैरी महेशपुर गांव का है. लॉकडाउन का उल्लंघन कर एक जगह इकट्ठे होकर मस्जिद में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना के संबंध में मौलवी सहित 10 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है.
आरोपियों को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर क्वारंटाइन के लिए थाना जरवल रोड क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बसैया माफी भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि मौलवी सहित 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
सैम्पल जांच की प्रक्रिया शुरू
आरोपियों के विरुद्ध 164/2020 धारा, 188/269/270 दंड विधान एवं धारा 3 महामारी अधिनियम और धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. सभी को क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है. साथ ही सभी अभियुक्तों की सैम्पल जांच की प्रक्रिया जारी है.