उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: मस्जिद में सामूहिक नमाज, मौलवी समेत 10 लोग गिरफ्तार - क्वारंटाइन सेंटर

यूपी के बहराइच में पुलिस ने मस्जिद में इकट्ठा होकर नमाज पढ़ रहे मौलवी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया है. अब सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है. क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद इनको जेल भेज दिया जाएगा.

lockdown violation
लॉकडाउन उल्लंघन

By

Published : Apr 18, 2020, 6:10 AM IST

बहराइच:लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसके अंतर्गत पुलिस ने शुक्रवार को कैसरगंज थाना के वैरी महेशपुर की मस्जिद में इकट्ठा होकर नमाज पढ़ रहे मौलवी सहित 10 पर अभियोग पंजीकृत किया है.

गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत मुकदमा अभियोग संख्या 164/2020 धारा- 188,269,270 धारा 03 माहमारी अधिनियम के तहत प्राथमिक स्तर की कार्रवाई की गई है. अब सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है. क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद इनको जेल भेजा जाएगा.

गिरफ्तार व्यक्तियों में अब्दुल अलीम पुत्र कादिर निवासी कोटवा थाना कैसरगंज, मोहम्मद वारिस पुत्र मोहम्मद उमर, शमशुल पुत्र जैतुल, हनीफ पुत्र शेर अली, मुरादी पुत्र इस्माईल, गुलाम वारिस पुत्र अम्बर, अजीज पुत्र गुलाम वारिस, जफर पुत्र अली अहमद, सुल्तान पुत्र इदरीस, हसरत पुत्र मुन्न निवासीगण वैरी महेशपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच आदि हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details