बहराइच : जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के लालापुरवा नेवादा गांव के पास गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने एक किशोर पर हमला कर दिया. किशोर जान बचाने के लिए शोर मचाने लगा. चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इसके बाद तेंदुआ खेत से भाग निकला. तेंदुए के हमले में घायल किशोर को पीएचसी नेवादा में भर्ती कराया गया है. यह घटना सोमवार सुबह की है.
इसे भी पढ़ें-'अखिलेश यादव के विकास कार्यों को अपना बता रही योगी सरकार'
रामगांव थाना क्षेत्र के लालापुरवा नेवादा गांव निवासी शिवदास का 15 वर्षीय पुत्र महेश वर्मा खेत से घर की ओर जा रहा था. कुछ दूर बढ़ते ही गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया. किशोर के चीखने की आवाज सुनते ही पास के खेतों में काम करने वाले लोग घटनास्थल की ओर भागे. सामने तेंदुए को देखते ही ग्रामीण सहम गए. ग्रामीणों ने हांका लगाया. इसके बाद तेंदुए मौके से भागकर गन्ने के खेत में घुस गया. लोगों ने किशोर को पीएचसी नेवादा में भर्ती कराया.