उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाला टेक्नीशियन भेजा गया जेल - फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने के मामले में भेजा गया जेल

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक एक्सरे टेक्नीशियन पर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने का मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

आरोपी टेक्नीशियन
आरोपी टेक्नीशियन

By

Published : Nov 8, 2020, 12:48 PM IST

बहराइचः जिले के मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले एक टेक्नीशियन को फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने के आरोप में जेल भेजा गया है. कोतवाली नगर पुलिस ने रेडियोलॉजी विभाग में तैनात एक्सरे टेक्नीशियन भिखारी सिंह के खिलाफ फर्जी रिपोर्ट बनाने का मुकदमा दर्ज किया था. शनिवार को उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार आरोपी टेक्नीशियन भिखारी सिंह निवासी गोपालपुर मिसरौलिया थाना गौरा बलरामपुर के खिलाफ करीब 20 दिन पहले मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद से मामले की विवेचना की जा रही थी. शुक्रवार को पुलिस भिखारी सिंह के घर पुलिस पहुंची तो वह फरार मिला. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर भिखारी सिंह को अस्पताल चौराहा से गिरफ्तार किया गया, जहां से उसे न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय के आदेश पर भिखारी सिंह को जेल भेज दिया गया.

मेडिकल कॉलेज में खेल

सूत्रों का दावा है कि मेडिकल कॉलेज में फर्जी कागज बनाने व कागज बनाने के नाम पर पैसे वसूलने का काम जोरों पर है. अस्पताल आने वाले मरीज इस बारे में शिकायत भी करते हैं पर अस्पताल प्रशासन इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details