उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली: वाहन चालकों को किया जागरूक

बहराइच में आज शिक्षकों और पुलिसकर्मियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली. इसके माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया गया. लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने के नियम बताए गए.

जागरूकता रैली.
जागरूकता रैली.

By

Published : Feb 9, 2021, 6:03 PM IST

बहराइच:महसी ब्लॉक के भगवानपुर में मंगलवार को शिक्षकों और पुलिसकर्मियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाल वाहन चालकों को जागरूक किया. साथ ही यातायात नियमों के पालन की जानकारी दी. शिक्षकों और पुलिसकर्मियों के साथ चल रहे छात्र-छात्राओं ने दो पहिया वाहन चालकों को फूल और चॉकलेट देकर हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने का संदेश दिया.

पढ़ें:ब्लैंक चेक जमा कराने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष

पुलिसकर्मियों ने चौपहिया वाहन चालकों से शीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने की अपील की. एसआई विजयशंकर ने कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन अवश्य करें. सुरक्षित सफर के लिए नियमों का पालन बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि तय गति से वाहन चलाएं. हेलमेट और शीटबेल्ट जरूर लगाएं. शिक्षक पूरन लाल, प्रदीप पाण्डेय, विशाल गांधी और दीप चन्द ने नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details