बहराइच: मंजिले उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. इन पंक्तियों को चरितार्थ कर शिक्षक से खंड शिक्षा अधिकारी बने संतोष सिंह पर सटीक बैठती है. विकासखंड बलहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गायघाट के रानीपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की है. उनका चयन खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर किया गया है.
मूलता सुल्तानपुर जनपद के ब्लॉक दुबेपुर ग्राम पंचायत बहरौली निवासी श्रीमती शांति सिंह पत्नी राजबहादुर सिंह के घर में 20 फरवरी 1980 को किसान परिवार में जन्मे संतोष कुमार सिंह का शिक्षा के क्षेत्र में शुरुआती दौर से बहुत ही लगाव था. पिता खेती किसानी करते थे, लेकिन अपने बेटे को अफसर बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते हुए उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते थे. माता-पिता अपनी परवाह न करते हुए बच्चे की पढ़ाई पर अपनी आय को समर्पित करते रहे, 18 नवंबर 2015 को संतोष सिंह को बेसिक शिक्षा परिषद में अध्यापक के रूप में चयन हुआ.