उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सफाई कर्मी हैं असली कोरोना योद्धा - बहराइच में सफाई व्यवस्था

यूपी के बहराइच में सोमवार को सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार के जिला सचिव उस्मानी ने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों ने अपना कर्त्वय बहुती ही इमानदारी से निभाया है.

सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

By

Published : Jan 5, 2021, 5:08 AM IST

बहराइचःविकासखंड कैसरगंज के अंतर्गत तैनात सफाई कर्मचारियों को राष्ट्रीय मानवाधिकार के जिला सचिव उस्मानी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कोविड-19 में करोना कॉल में ड्यूटी करके अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सफाई व्यवस्था को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात रहे.

प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के जिला सचिव हसीब अहमद उस्मानी ने सोमवार को सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजेश सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान समस्त सफाई कर्मचारियों को आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि करोना जैसी महामारी में हुए हमारे सफाई कर्मचारी भाइयों ने अपना बहुत विशेष योगदान दिया. इसके लिए कैसरगंज क्षेत्र की जनता आभारी है.

सफाई कर्मचारियों ने निभाई ड्यूटी
हसीब अहमद ने कहा कि करोना में लोग अपने घरों से नहीं निकलते थे लेकिन हमारे सफाई कर्मचारी भाई अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में साफ सफाई का जिम्मा उठा रहे थे.कोरोना कोविड-19 में ड्यूटी के लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत तेज नारायण राव को आभार प्रकट किया. इस दौरान सफाई कर्मचारी अध्यक्ष राजेश सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा समस्त कर्मचारियों को आभार प्रकट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details