बहराइच :अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत स्वर्णकार महासभा ने एक लाख रुपये दिए. रामजानकी मन्दिर कैसरगंज में भगवान दास सोनी, अनिल कुमार अन्ना, सुनील रस्तोगी, अनिल कुमार सोनी, संतोष कुमार सोनी, रवि कुमार सोनी, राजेश कुमार सोनी कक्का, राकेश कुमार सोनी दद्दन, राजेश कुमार सोनी, संदीप कुमार सोनी आदि ने एकत्रित करके एक लाख रुपये की समर्पण राशि आरएसएस के जिला कार्यवाह भूपेन्द्र सिंह को सौंपी.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए स्वर्णकार महासभा ने दिए एक लाख रुपये - स्वर्णकार महासभा
कैसरगंज के श्रीराम जानकी मंदिर में स्वर्णकार महासभा की ओर से मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपये की राशि दी गई. यह राशि महासभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह भूपेंद्र सिंह को सौंपा.
राम मंदिर निर्माण के लिए स्वर्णकार महासभा ने दिए एक लाख रुपये
जिला कार्यवाह भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब बेहद भाग्यशाली हैं कि हम लोगों के सामने भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. हम सभी भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में सहभागी बने और इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करें संबोधन के पश्चात उपस्थित रामभक्तो ने समर्पण राशि अर्पित की.