बहराइच: जिले की तहसील नानपारा के करौंदा गांव सेस्वामित्व योजना का शुभारंभ किया गया. स्वामित्व योजना के तहत जिले के 225 गांवों का ड्रोन से सर्वे हुआ है. सरकार खतौनी की तरह ही घरौनी बनाकर एक प्रमाणिक दस्तावेज रोक देना चाहती है जो बहुत ही सराहनीय होगा. इसी के तहत विभिन्न गांव में सर्वे ऑफ इंडिया की टीम द्वारा गांवों में पहुंचकर ड्रोन से सर्वे का काम लगातार किया जा रहा है.
स्वामित्व योजना के तहत गांवों का ड्रोन से हो रहा सर्वे - बहराइच खबर
बहराइच की तहसील नानपारा के करौंदा गांव से स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया गया. स्वामित्व योजना के तहत जिले के 225 गांवों का ड्रोन से सर्वे हुआ है.
![स्वामित्व योजना के तहत गांवों का ड्रोन से हो रहा सर्वे स्वामित्व योजना के तहत गांवों का ड्रोन से हो रहा सर्वे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11121823-962-11121823-1616484732498.jpg)
तहसीलदार नानपारा अमर चंद वर्मा ने बताया कि स्वामित्व योजना लागू होने से खतौनी की तरह घरौनी तैयार होने के बाद ग्रामीण अपने ग्राम की स्थिति और अपनी संपत्ति की स्थिति जान सकेंगे. उन्हें प्रमाणिक दस्तावेज मिल सकेगा. यह सरकार की योजना खासकर गरीबों के लिए बहुत ही लाभदायक और महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तैयार हो जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के विवादों को कम किया जा सकेगा. तहसील भर में ड्रोन कैमरे से सर्वे का कार्य जारी है.
इसे भी पढ़ें-13 महीने बाद फिर से ट्रैक पर बहराइच-मैलानी ट्रेन