उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच जेल प्रीमियर लीग सीजन-2 की विजेता बनी सुपर-8 - जिला कारागार प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता

बहराइच जिला कारागार प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 के फाइनल मैच में सुपर-8 ने थण्डर बोल्ट को सुपर ओवर में पराजित कर जीत दर्ज की. वहीं सुपर-8 के कप्तान अंकित उर्फ फास्टर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

जेल प्रीमियर लीग सीजन-2 की विजेता बनी सुपर-8.
जेल प्रीमियर लीग सीजन-2 की विजेता बनी सुपर-8.

By

Published : Jan 8, 2021, 7:51 PM IST

बहराइच : जिला कारागार बहराइच में आयोजित जेल प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 का फाइनल मैच में सुपर-8 ने थण्डर बोल्ट को सुपर ओवर में पराजित कर प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया. विजेता टीम सुपर 08 की ओर से 24 रनों का योगदान देने तथा एक विकेट प्राप्त करने वाले कप्तान अंकित उर्फ फास्टर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

मैच की शुरुआत जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी ने दोनों टीमों के बीच टॉस कराकर की. जबकि डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार और शरेन्दु कुमार त्रिपाठी ने कमेन्टेटर की भूमिका निभायी. वहीं अम्पायर की भूमिका का निर्वहन शोएब ने किया. मैच खत्म होने के बाद जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की. इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने बंदियों को आश्वासन दिया कि इस प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिताओं की निरन्तरता लगातार बनी रहेगी. कार्यक्रम का संचालन डिप्टी जेलर शरेन्दु कुमार त्रिपाठी ने किया. इस अवसर पर जेलर वी.के. शुक्ल, चिकित्साधिकारी डाॅ. आभास अंकुर श्रीवास्तव, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार, फार्मासिस्ट रवीन्द्र शुक्ल सहित सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details