बहराइच : जिले के रामपुर धोबियाहार गांव में स्थित क्रय केंद्र से गन्ना लदी ट्रॉली चोरी हो गई. चोरी की जानकारी होते ही आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन करने के साथ जल्द खुलासे की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को किसी तरह समझाकर शांत कराया और जल्द ही घटना के खुलासे का आश्वासन दिया.
गन्ने से भरी ट्रॉलीगायब
खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबियाहार में गन्ना क्रय केंद्र स्थित है. श्रीप्रकाश नाम के शख्स रविवार रात को ट्रॉली पर गन्ना लादकर तौल कराने के लिए क्रय केंद्र लाए थे. लेकिन गन्ने की तौल में देरी होने के चलते वह ट्रॉली वहीं खड़ी करके अपने घर वापस चले गए. सोमवार सुबह जब वह क्रय केंद्र पहुंचे तो गन्ने से लदी ट्रॉली वहां से गायब मिली. ट्रॉली चोरी होने की जानकारी अन्य किसानों को मिलते ही वह आक्रोशित हो उठे और सभी किसान प्रदर्शन करने लगे.
सूचना पर वैवाही चौकी इंचार्ज अमित सिंह अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर गुस्साए ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. वहीं चौकी इंचार्ज ने बताया कि अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.