बहराइचः जनपद के नानपारा थाने में तैनात दारोगा शशि कुमार राणा ने सिर्फ इस वजह से अपनी शादी को टाल दी. ताकि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर जनता की सेवा कर सकें. हालांकि दोनों पक्ष के परिजन सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने की बात करते हुए शादी का कार्यक्रम करना चाहते थे. इसी इरादे से 25 अप्रैल का दिन तय कर शादी का कार्ड भी बांटा जा चुका था. इसके बावजूद दारोगा ने सख्ती से मना करते हुए शादी करने से इनकार कर दिया.
लखनऊ निवासी शशि कुमार राणा जनपद बहराइच के नानपारा कोतवाली में दारोगा पद पर तैनात हैं. दारोगा शशि की शादी 25 अप्रैल को लखनऊ निवासी मंजू के साथ होनी थी. लिहाजा घर वालों ने शादी को लेकर सभी तैयारियां भी कर ली थी. शादी के कार्ड भी छपवाए जा चुके थे, लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की अपील के बाद दारोगा ने शादी को फिलहाल के लिए टाल दिया है.