उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकटकाल में जनता की सेवा के लिए दारोगा ने टाली शादी

यूपी के बहराइच जिले स्थित नानपारा थाने में तैनात दारोगा शशि कुमार राणा ने अपनी शादी टाल दी है. दरअसल कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए दारोगा ने यह फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक दारोगा की शादी 25 अप्रैल को होनी थी.

bahraich news
दारोगा शशि कुमार राणा ने टाली शादी.

By

Published : Apr 15, 2020, 5:37 PM IST

बहराइचः जनपद के नानपारा थाने में तैनात दारोगा शशि कुमार राणा ने सिर्फ इस वजह से अपनी शादी को टाल दी. ताकि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर जनता की सेवा कर सकें. हालांकि दोनों पक्ष के परिजन सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने की बात करते हुए शादी का कार्यक्रम करना चाहते थे. इसी इरादे से 25 अप्रैल का दिन तय कर शादी का कार्ड भी बांटा जा चुका था. इसके बावजूद दारोगा ने सख्ती से मना करते हुए शादी करने से इनकार कर दिया.

दारोगा शशि कुमार राणा ने टाली शादी.

लखनऊ निवासी शशि कुमार राणा जनपद बहराइच के नानपारा कोतवाली में दारोगा पद पर तैनात हैं. दारोगा शशि की शादी 25 अप्रैल को लखनऊ निवासी मंजू के साथ होनी थी. लिहाजा घर वालों ने शादी को लेकर सभी तैयारियां भी कर ली थी. शादी के कार्ड भी छपवाए जा चुके थे, लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की अपील के बाद दारोगा ने शादी को फिलहाल के लिए टाल दिया है.

इसे भी पढ़ें- बहराइच: अचानक सड़क पर उतर क्या कह रहें 'यमराज' , देखें वीडियो

दारोगा शशि कुमार राणा ने बताया कि इस समय लॉकडाउन लगाया गया है. लिहाजा जनहित में फैसला लेते हुए हमने शादी को टाल दिया गया है. उनका कहना है कि जब सब कुछ नार्मल हो जाएगा, तब शादी की तारीख तय करेंगे. वहीं दारोगा के इस फैसले की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details